Best Motivational Speech in Hindi | Successful Motivational
Best Motivational Speech in Hindi
नमस्ते मित्रों मेरी वेबसाइट knowledgeadda92 में आपका स्वागत करता हूं। दोस्तों आज में आपको Best Motivational Speech in Hindi में देने वाला हुं, जिसकी मदद से आप काफी मोटिवेट होंगे। आप ये Motivational speech पढ़ के आपको बहुत फायदा होगा। अगर आप जिंदगी में बहुत ज्यादा आगे बढ़ाना चाहते हैं तो ये मोटिवेशनल आपको मदद करेगा जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए। तो चलिए मित्रों जानते है कि वह कोनसी Motivational Speech in Hindi में जो आपको बहुत ही मोटिवेट करेगा।
यहाँ पर मैंने अलग अलग कहि सारी Motivational Speech in Hindi में दी है। जैसे कि Best Motivational Speech in Hindi, Powerful Motivational Speech in Hindi, Best Gym Motivational Speech in Hindi, Successful Motivational Speech in Hindi और Inspiration Motivational Speech in Hindi.
Best Motivational Speech in Hindi |
Powerful Motivational Speech in Hindi
दोस्तों अगर आप भी जिंदगी से बार बार हार मान लेते हैं और कोई काम मे भी मन नही लग रहा है तो ये Powerful Motivational Speech आपको बहुत काम आएगी।
उम्र थका नही सकती
ठोकर गिरा नही सकती
अगर जिद हो जितने की तो
हार भी हरा नही सकती।
तुम Cry करने से नही बल्कि
Try करने से कामयाब बनोंगे।
जिंदगी में कभी भी टेंशन मत लेना
क्यू की टेंशन लेने से दुःख खत्म
हो जाता तो दुनिया के सभी दुःखी
लोग सफल हो जाते।
जिंदगी मिली है तो कुछ बनकर दिखाओ
आज वक्त खराब है, तो क्या हुआ एक दिन
इसे बदल कर दिखाओ।
Life में गिरना बहुत जरूरी है
क्योंकि गिरने के बाद ऊपर उठने
के अलावा दूसरा कोई
Option नही बचता।
कमजोर लोग अपमान का बदला लड़ कर लेते है
समझदार लोग अपमान का बदला सामने वाले
से ज्यादा कामयाब बनकर लेते हैं।
कभी बुरा Time आए तो याद रखना
कुदरत खेलती भी उसी के साथ है
जो एक अच्छा खिलाड़ी हैं।
तुम नीचे गिरकर देखो
कोई नही आएगा उठाने
तुम जरा उड़के तो देखो
सब आयेंगे गिराने।
Best Gym Motivational Speech in Hindi
दोस्तों ऐसा कुछ भी नही है जो आपको अपने सपने से रोक पाए। इतना मजबूत बज जाओ की दुनिया की हर मुश्केलि को चीर के आगे निकल जाओ। दुनिया की ऐसी कोई ताकत नही जो आपको रोक सके। अगर आपके अंदर वो जुनून है, जोश है। अपने सपने को साकार करने की तो आप वो सपना जरूर पूरा कर सकते है। जिंदगी में खुश रहना चाहते है तो कम से कम 1 घंटा अपने शरीर के लिए भी निकालिए। क्योंकि की जिस व्यक्ति का शरीर मजबूत है उसका Mind भी बहुत ज्यादा मजबूत होता है। वही इंसान दुनिया मे Successful होता है।
दोस्तों अगर आप जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते है, तो आपको अपना लक्ष्य बनाना बहुत जरूरी होता है। वही इंसान दुनिया मे आगे बढ़ सकता है। लेकिन जो इंसान अपने शरीर को 1 घंटा भी दिन का नही दे सकते वो बहुत कमजोर होते है। एक साधारण व्यक्ति और महान व्यक्ति में सिर्फ Discipline का ही फर्क होता है। जो साधारण इंसान होता है वो अपना काम 4 दिन करके छोड़ देते है,लेकिन जो महान इंसान होता है वो अपने लक्ष्य के पीछे पूरी जिंदगी लगा देते है और Successful बन कर दिखाते है। हर दिन और मेहनत करते है। युद्ध के मैदान में खून नही बहता ऐसे ही जो इंसान Gym में पसीना बहाते है। जिसकी Body Fight करती है, जो अपने शरीर को आराम नही बल्कि अपने शरीर से मेहनत करवाना है, वही इंसान जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल करता है। पलंग पे पड़े पड़े आराम करने वाले को कभी कुछ मिला नही है, उन्हें ही कुछ मिला है जिन्होंने जिंदगी में कुछ मेहनत की है। तो दोस्तों आपको भी सारे बहाने खत्म करके Gym शुरू कर देना चाहिए। Gym की मदद से आप आपको मजबूत कर सकते हैं। उम्मीद करता हु की आपको ये Gym Motivational Speech in Hindi में बहुत पसंद आए होंगी।
See this - Motivational Gk Questions
Successful Motivational Speech in Hindi
तो दोस्तों अगर आप जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं, तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। अगर आपको लगता है कि ऐसे ही घर में बैठे बैठे अपना समय आएगा तो ये बात बिल्कुल ही जूठ है। आपको जिंदगी में आगे बढ़ना है तो भाई कुछ तो परिश्रम करना पड़ेगा। तब जाके आप Successful बन पायेंगे। लोग बुराई करे और आप दुखी हो जाए, लोग तारीफ करे और आप खुश हो जाओ, तो समझ लीजिए कि आपने अपने आपको वह कठपुतली बना लिया है, जिसके सुख और दुःख दुसरो के हाथ में है। तो अगर आप जिंदगी में खुश रहना चाहते और Successful बनना चाहते है तो दूसरों की बातों को दिल पर कभी भी मत ली जिये।
Motivational Speech in Hindi
तो दोस्तों आपको बता दूँ की लोग तो अमरूद ख़रीदने समय भी पूछते है, मीठे है ना? और बाद में नमक लगाके उसी अमरूद को खा जाते हैं। इसी लिए आपको कोई अच्छा कहे तो ये मत सोच ली जिये की उन लोगो ने आपको अच्छा कहा, क्योंकि की ऐसे लोग ही बाद में आपका फायदा उठाते है। अगर आपको जिंदगी में Successful बनना है तो, अपने पग पर ही मजबूत रहे। दुसरो की बाते पर ध्यान दोगे तो कभी भी आगे बढ़ नही पाओगें। लोग आपके मुंह पर यह तो जरूर बोलेंगे की वह चाहते है कि आप Successful हो जाओ, लेकिन अंदर ही अंदर यह बिल्कुल भी नहीं चाहते की आप उनसे भी Successful हो जाओ।
दोस्तों किसी दुसरो को अपने बारे में सफाई देकर अपना वक्त बर्बाद ना करे, क्यों की लोग उतना ही समझते हैं, जितनी उनकी औकात होती है। दिलो में खोट और जबान से प्यार करते हैं। बहुत से लोग बस यही व्यापार करते हैं। इसी लिए मिजाज अपना खुद बना लो, कोई कुछ भी कहे बस मुस्कुरा दो। जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल जरूर करो। अपने लिए तो नही पर जो तुम्हे नाकामयाब देखना चाहते हैं।
See this - Best Motivational WhatsApp
Read this - 500+ Free Fire WhatsApp Group
Read also - Education WhatsApp Group
Best Motivational Speech in Hindi - दुखी रहने वाले ये जरूर पढ़ें? दुख को कैसे दूर करे?
दोस्तो अगर आप भी बहुत दुःखी रहते है तो ये Best Motivational Speech in Hindi एक बार जरूर पढ़ें। तो आप बहुत दुखी हो और अंदर से टूट चुके हो और आपके Mind में भी एक से एक दुख उत्पन्न होते है। तो उस दुखी रहने की वजह आप ही हो। आपके मन का एक मोह है। जो आपको दुखी बनाता है। तो दोस्तो आपको एक कहानी के बारे में बताता हूं जो भगवान बुद्ध ने कही है।
एक व्यक्ति था जो एक पेड़ से चिपक गया था। वो कह रहा था कि कोई मुजे बचाओ, इस पेड़ से मुजे छुड़ाओ, इस पेड़ ने मुजे पकड़ लिया है। तो वहा से एक गुरु और शिष्य गुजरे तो शिष्य ने अपने गुरु से कहा कि गुरुदेव इस आदमी की मदद करनी चाहिए। ये इस पेड़ से चिपक गया है। तो गुरु ने अपने शिष्य से कहा कि इसकी मदद कोई नही कर सकता है। तो वो शिष्य हैरान होकर पूछने लगा कि ऐसा क्या है जो इसकी कोई मदद नही कर सकता है। तो गुरु ने कहा कि इस व्यक्ति ने खुद ही पैड को पकड़ लिया है और जिस इंसान ने खुद ही किसी को पकडा हुआ है, उसे कौन छुड़ा सकता है। उसे कोन बचा सकता है। ऐसे ही बुद्ध ने कहा कि सारे दुखो को तुम ने ही पकड़ा हुआ है। ये मेरा है, ये छूट न जाए, ये मेरे पास रहना चाहिए, ये मुजे मिलना चाहिए और तेरे सारे दुखों का कारण ये में और मेरे का बंधन है। तो दोस्तो आपको ये Motivational Speech in Hindi अच्ची लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
Read this - Best Motivational Bank
Best Motivational Speech in Hindi
इतनी जल्दी दुनिया की
कोई भी चीज
नही बदलती
जितनी जल्दी इंसान की
नियत और नजर बदल जाती है
सफलता की खुशियां मनाना ठीक है
लेकिन असफलताओ से
सबक सीखना अधिक महत्वपूर्ण है
यदि आपको किसी एक से शिकायत है
तो उससे बात कीजिए
लेकिन आपको अधिकतर लोगों
से शिकायत है
तो खुद से बात कीजिये
इस संसार मे अनेक लोग
योग्यताओ का पिटारा
लेकर घूम रहे हैं
लेकिन उनका
लाभ नही मिल पा रहा है
क्यो की वे
प्रयास और मेहनत के पीछे नही
बल्कि धन के पीछे भाग रहे हैं
वृक्ष कभी इस बात पर
व्यवस्थित नही होता कि
उसने कितने पुष्पों खो दिए
वह सदैव नए फूलो के
सूजन में व्यस्त रहता है
चाहे आपने कितना कुछ
खो दिया हो
इस पीड़ा को भूलकर आप
नया क्या कर सकते है
इस बात पर ध्यान दीजिए
माना कि सूरज के सामने
दीपक की कोई औकात नही
लेकिन अंधेरे के सामने
दीपक बहुत कुछ है
जीवन मे कितना कुछ
खो गया, इस पीड़ा को
भूल कर, क्या नया
कर सकते है
इसी में जीवन की सार्थकता है
कभी आपने आप को किसी से
कम मत समझना
क्यू की वजूद सबका अपना अपना होता है
किसी के आगे हाथ फैलाने से अच्छा
अपने हाथों को काम मे लगा दो
Thanks For Read this Motivational Speech in Hindi
Post a Comment
0 Comments
Thanks for comment.